अपराध

बड़ी खबर : घुघली में हुए जघन्य मनीष हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,झगड़े के बाद दो हत्यारोपियों ने घर से बुलाकर गड़ासे से काटकर किया था मर्डर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर बीते 18 मई को हुई जघन्य मनीष हत्याकांड का पुलिस ने आज सोमवार को खुलासा कर दिया। इस घटना में शामिल दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक आरोपी नाबालिक है। हत्या में शामिल गड़ासे को भी पुलिस ने घटनास्थल से 20 मीटर दूर खेत से बरामद किया है। पुलिस ने हत्या की वजह आपस में झगड़ा बताया है। इस घटना का खुलासा पुलिस की तीन टीमों द्वारा घटना के 60 घंटे के भीतर कर दिया गया है। 

जघन्य हत्याकांड से दहल उठा था घुघली इलाका 

18 मई की सुबह घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर एक युवक की लाश औंधे मुंह अर्धनग्न हालत में गिरा मिला था। मृतक युवक की पहचान सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर खुर्द गांव निवासी मनीष(26) के रूप में हुई थी। जघन्य हत्या की सूचना के बाद घुघली इलाका दहल उठा था। मृतक अपने पिता माता और चार बहनों में इकलौता था जो ट्रेन में पानी बेचकर घर चलाता था। मृतक मनीष के पिता ठेला चलाकर रोजी रोटी कमाते हैं। पिछले 15 साल से मृतक मनीष का परिवार घुघली नगर के वार्ड नंबर 9 में किराए के मकान में रहता है। मनीष की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार पर रोजी रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। मनीष की हत्या बेहद की क्रूरता और निर्मम तरीके से की गई थी पीएम रिपोर्ट में शरीर में कुल सात जगह गंभीर चोट के निशान मिले थे। 

दोनों हत्यारोपी भी मनीष के साथ ट्रेन में बेचते थे पानी

पुलिस के मुताबिक मनीष हत्याकांड में शामिल दोनों हत्यारोपी अशोक यादव(58) जो घुघली के वार्ड नंबर सात का निवासी है वहीं दूसरा नाबालिक आरोपी जो 17 साल का है ये दोनों मनीष के साथ ट्रेन में पानी बेचते थे। पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है की मृतक मनीष से दोनों हत्यारोपियों से पिछले दिनों किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद नाबालिक आरोपी ने मनीष के मर्डर का प्लान अशोक यादव के साथ मिलकर बनाया और 17 मई की रात में फोन कर घर से बुलाकर धोखे से निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर ले जाकर गड़ासे से मनीष के ऊपर हमला कर गर्दन, हाथ, चेहरा और पेट काटकर नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिए थे। मामले में घुघली पुलिस ने गंभीर धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। 

इस मामले में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया की मनीष हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें एक आरोपी नाबालिक है इसने ही अशोक यादव के साथ मिलकर दोनों ने मनीष का निर्मम हत्या किए थे। पिछले दिनों हुए झगड़े में मृतक मनीष ने नाबालिक आरोपी और अशोक यादव से मारपीट किया था जिसके बाद उक्त दोनों हत्यारोपियों ने मनीष की हत्या गड़ासे से काटकर कर दी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल